दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होनें का कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को देखकर दिल्ली की जनता खुश है और इनके पेट मे दर्द हो रहा है। ये देश का पहला ऐसा मुद्दा उठा रहे हैं जिससे जनता खुश है।इसके अलावा सिसोदिया ने सीबीआई जांच पर भी सफाई दी, उन्होंने कहा कि सीबीआई की FIR पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने कहा कि CBI ने घर का कोना-कोना छाना, बेडरूम से लेकर बच्चों, परिवार और मेरे कपड़े तक सब देखा कहीं कुछ नहीं मिला।
#ManishSisodia #CBIRaid #DelhiVidhansabha
Delhi News, Manish sisodia, delhi vidhansabha, BJP, CBI raid Manish sisodia, Delhi vidhansabha special session, Delhi Hindi News,BJP, CBI Raid in delhi, Manish sisodia CBI raid , arvind kejriwal, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़